बिना नोटिस नौकरी से निकालने के खिलाफ कार्य बहिष्कार व रोष रैली, संघर्ष तेज करने का ऐलान

0
390

कुमार मधुकर 

चण्डीगढ़ 5 जुलाई 2023 – सैक्शन पोस्टों पर रिटायर कम्रियों की भर्ती की आड़ में प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत बिजली विभाग से शुरू हो चुकी है। बिजली विभाग के कार्यकारी अभियन्ता रोहित कुमार शेखरी ने गाड़ी की पासिंग खत्म होने की आड लेकर टैन्डर खत्म न होने पर भी ड्राईवर को नौकरी से निकाल दिया। इसके विरोध में बिजली कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियन्ता के कार्यालय के सामने काम छोड़कर रोष रैली की।

रोष रैली को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने इन्जीनियरिंग विभाग विशेष तौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों की तीखी निन्दा करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारियों के निकम्मेपन का भुगतान कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। गाड़ी कन्डम होने का बहाना बनाकर ड्राईवर को नौकरी ने निकालने की बजाय उसे अडजस्ट करना चाहिए तथा समय पर नई गाड़ी का एस्टिमेंट पास कराकर नई गाड़ी खरीदनी चाहिए जिसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन अधिकारी टैन्डर रहते हुए भी ड्राईवर को निकाल रहे हैं जबकि उसे दूसरे वाहनों पर लगाया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि एक तरफ तो संशोधित पोस्टों पर रिटायर कर्मी रखे जा रहे हैं दूसरी तरफ पढ़े लिखे आउटसोर्स पर काम कर रहे ड्राईवरों की नौकरी छीनी जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संशोधित पोस्टों पर पहले की तरह आउटसोर्स कर्मी भी अडजैस्ट किये जा सकते हैं।

यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान अमरीक सिंह, उप प्रधान सुखविन्दर सिंह, पान सिंह, कश्मीर सिंह, अमित ढ़िगरा, राजेन्द्र ठाकुर, विरेन्द्र सिंह आदि तथा फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द, उप प्रधान हरकेश चन्द व एम सुब्रहमण्यम ने रोष रैली को सम्बोधित करते हुए ड्राईवर को निकालने की तीखी  निन्दा की तथा आरोप लगाया कि नौकरी से निकालने को गाड़ी कन्डम का बहाना किसी भी तरह उचित नहीं है इस तरह एक झटके में कर्मचारी के बच्चों के पेट में लात मराना किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा।

यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कल तक कर्मचारी को डयूटी पर नहीं लिया तो 7 जुलाई को पुनः कार्य बहिष्कार कर विशाल धरना देंगे तथा फिर भी नौकरी पर रखने के अलावा प्रमोशन, पोस्टों की बहाली, डी सी रेट आदि का समाधान नहीं किया तो तुरन्त यूनियन की मीटिंग कर नियमानुसार काम का ऐलान कर लड़ीवार संघर्ष शुरू कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here