कांग्रेस उपाध्यक्ष हाफिज अनवरुलहक ने बजाया चुनावी बिगुल, मनीष बंसल चीफ गेस्ट

0
965
राज सिंह
चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी की ओर से पवन कुमार बंसल ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कमर कस ली है। हरहाल में इस चुनाव को जीतने के लिए पार्टी के उपाध्यक्ष हाफिज अनवरुलहक ने जहां बिगुल बजाते हुए प्रतिदिन कार्यक्रमों का खाका तैयार किया है, वहीं इन कार्यक्रमों में भाजपा की गलत नीतियों से देश किस तरह त्रस्त है, देश में बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है, व्यापार का बुरा हाल, महंगाई चरम पर, एक एक व्यक्ति का जीना दूभर हो गया है। पार्टी की बात रखने के लिए बतौर मुख्य अतिथि मनीष बंसल कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।
बता दें कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को आगे बढ़ते हुए आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज अनवर उल हक के नेतृत्व में  चंडीगढ़ के वार्ड 4 कांग्रेस की बूथ स्तर की बैठक हुई! वार्ड 4 मे इंदिरा कॉलोनी किशनगढ़ भगवानपुर और शास्त्री नगर आते हैं! मीटिंग में मुख्य अतिथि मनीष बंसल जी थे! मनीष बंसल जी ने मीटिंग में कांग्रेस की उपलब्धियां के बारे में बताया और इन उपलब्धियां को जनता तक ले जाने के लिए कहा! मीटिंग में मुख्य रूप से जलील अहमद, शशांक भट्ट  साहिल नेतराम बजिन्दर  ताहिर खान रोकी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here