पंचकुला को गुरूग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर किया जाएगा विकसित: मुख्यमंत्री

0
2476
file photo

‘पंचकुला मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी’ की हुई प्रथम बैठक
Kumar Madhukar
चंडीगढ़, 20 जुलाई 2022- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकुला को गुरूग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां ‘पंचकुला मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी’ की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर बैठक में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव श्री डी.एस ढ़ेसी, प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह,वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, हाऊसिंग फोर ऑल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता,उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, ‘पंचकुला मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी’ के सीईओ श्री अजीत बालाजी जोशी समेत कई अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री, जो ‘पंचकुला मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी’ के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि ‘पंचकुला मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी’ के गठन से पंचकुला जिला के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अथोरिटी के गठन के पीछे सरकार का उद्देश्य पंचकूला में रोजगार के अवसर उत्पन्न कर वहां के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचकुला के सतत, दीर्घकालीन तथा संतुलित विकास के लिए अनेक योजनाएं को अमलीजामा पहनाएगी। ‘पंचकुला मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी’ के सीईओ श्री अजीत बालाजी जोशी ने अथोरिटी की पहली बैठक में अथोरिटी की एस्टेबिलेमैंट, रिसोर्स मोबाइलिजेशन के अलावा प्रस्तावित विभिन्न आईटी पहलों के बारे में विस्तार से बताया। पंचकुला में सिटी बस सर्विस आरंभ करने समेत कई अन्य सुविधाएं चालू करने की संभावनाओं का भी खाका रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here