पंचकूला 25 नवंबर 2021. जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में पंचकूला के सेक्टर 20 व सेक्टर 14 में नगर निगम पंचकूला द्वारा गलत तरीके से पेड पार्किंग थोपे जाने के खिलाफ शहरी स्थानिए निकाय विभाग प्रधान सचिव अरुण गुप्ता से चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यलय में मिला तथा उनको इस बारे तथ्य सहित एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ वार्ड 14 सेक्टर 20 पंचकूला के पार्षद सुशील गर्ग, नॉमिनेटेड पार्षद अरविंद जाखड़ व जजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज उपस्थित थे।ओ पी सिहाग ने प्रधान सचिव अरुण गुप्ता को उपरोक्त सेक्टरों में गलत तरीके से टारगेट करके पेड पार्किंग थोपे जाने बारे अवगत कराया कि यह कार्य नगर निगम पंचकूला के अधिकारियो व मेयर द्वारा बिना निगम के हाउस से प्रस्ताव पारित करवाये ,नियमो को धत्ता बताकर किया है।
नगर निगम में कोई भी बड़ा कार्य करना हो तो पहले उस बारे नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पारित करवाया जाता है तथा अगर पेड पार्किंग लगाई जाती है तो वो मार्किट या एरिया पूर्ण रूप से विकसित हो तथा वहां पर पूरी सहूलियतें भी होनी चाहिए। परन्तु सेक्टर 14 व 20 की मार्किट अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है। ऐसा करके निगम प्रशासन ने नियमों के विरुद्ध कार्य किया है।जजपा नेता ने उसे तुरंत पेड पार्किंग हटाए जाने बारे नियमानुसार कार्यवाही करने बारे अनुरोध किया।
इसके अतिरिक्त जजपा जिला पंचकूला के जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग व अन्य जजपा नेताओं द्वारा सेक्टर 14 की मार्किट का दौरा किया तथा मार्किट के दुकानदारों शोरूम मालिको व वहां पर आने वाले आम लोगो से बातचीत की । सभी लोगों ने बताया कि अभी इस मार्किट में केवल 50 प्रतिशत शोरूम व दुकानें बनी है, काफी प्लाट व बने हुए शोरूम खाली पड़े है।यहां पर पेड पार्किंग करके नगर निगम मेयर व अधिकारियों ने इस मार्केट को बिल्कुल खत्म करने की कुचेष्टा की है तथा उनके हितों पर कुठाराघात किया है।
इस मौके पर जजपा जिलाध्यक्ष सिहाग व वार्ड 14 के पार्षद सुशील गर्ग ने आरोप लगाया कि मेयर व कुछ बी जे पी के स्थानीय नेताओं ने एक साजिश के तहत दोनो जजपा के वार्डों में पेड पार्किंग थोपी है जबकि ये इन दोनों सेक्टरों की पार्किंग पुरी तरह से विकसित नहीं है तथा न ही इनमें पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं इसके विपरीत बी जे पी के ज्यादातर पार्षद के वार्डों विशेषकर सेक्टर 7,15,16 एवं सेक्टर 11 की मैन मार्केट तथा सेक्टर 4 , 8,9,10 की अंदरूनी मार्किट पूरी तरह विकसित हैं, परन्तु इस बारे किसी ने पेड पार्किंग लागू करने बारे कोई बात नहीं की। इससे यह साबित होता है कि जजपा के वार्डो में साजिश के तहत यह कार्य किया है। जजपा इस बारे चुप नहीं बैठेगी, समय समय पर हर प्लेटफार्म यह मुद्दा शांतिपूर्ण तरीके से उठाती रहेगी तथा सेक्टर 20 व 14 की जनता व मार्किट एसोसिएशन का पूरा साथ देती रहेगी।