19 अप्रैल को रक्तदान और 19 मई को करें मतदान – टंडन

0
563
19 अप्रैल को रक्तदान और 19 मई को करें मतदान – टंडन

चण्डीगढ़ 19 अप्रैल, 2019 – “देश की जनता ऐसे ईमानदार और नेकदिल व्यक्ति नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है जो अपना पूरावेतन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और नमामि गंगे जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए दे रहे हैं।” यह बात भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ केप्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने सैक्टर 29 बी में गुरूद्वारे के समीप आयोजित आज चाय पे चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीयपार्षद व जिला अध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली और शीलानाथ भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि एक तरफ ईमानदार और कामदार नेता है जो अपने और अपने परिवार से ऊपर राष्ट्र को मानते हैं और अपना सर्वस्व राष्ट्र केलिए समर्पित करते हैं वहीं दूसरी तरफ नामदार राहुल गाँधी, जो आलू डाल कर सोना निकालने वाली मशीन जैसी हास्यपस्द बातों से कॉमेडीकलाकार होने का परिचय देते हैं। उन्हें ये भी आभास नहीं है कि जनता उनकी बातों की तरफ ध्यान नहीं देती। कांग्रेस पार्टी अन्य विपक्षी दलों केनेताओं को सबसे पहले अपना और अपने परिवार का हित ही दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एक संस्कार है जो हम सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का पाठ पढ़ाती है। इसका आजका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि इसी संस्कार के चलते आज भगवान श्री हनुमान जयंती पर उनकी संस्था कॉम्पीटेंट फाउंडेशन कीतरफ से रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन करवाया गया। उन्होंने उपस्थित लेागों में मतदान को लेकर आह्वान किया कि जैसे हमने 19अप्रैल को रक्तदान और नेत्रदान किया ठीक उसी प्रकार से 19 मई को हम सभी को मतदान करना है। आपके मतदान से देश का निर्माण मेंआपका भी सहयोग होगा जोकि अति महत्वपूर्ण है। आपके मतदान से ही देश का भविष्य बदलता है। ये आपको पूरा हक देता है कि आप अपनीसूझबूझ से ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्रहित के लिए समर्पित हो।

उन्होंने नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि आज कोई भी बिचौलिया सब्सिडी के पैसे चोरी करने की बात सोचनहीं सकता क्योंकि चौकीदार ने ईमानदारी से पैसे को सीधे लोगों के खातों में डलवा कर उनकी दुकानदारी को बंद करवा दिया है। आज देश भर मेंगरीबों के लिए 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण भी मोदी सरकार की देन है। सरकार ने देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कईविकास की योजनाओं को लागू किया है। देश का गरीब जिसने कभी बैंक की तरफ का रूख नहीं किया था, जनधन के खाते खुलने से उसकोमिलने वाले लाभ को पाने के लिए अब उसने भी बैंक में जाना शुरू किया। लद्यु उद्योग चलाने के लिए आज बैंक ने भी उसको कम ब्याज पर ऋणउपलब्ध करवाना शुरू किया। महिलाओं ने सबसे अधिक मुद्रा योजना के माध्यम से पैसा लेकर अपने व्यापार को शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाने को लेकर पारदर्शिता से आबंटन कर देश में प्रतियोगिता को खड़ा किया जिससेदेशवासियों को अब इंटरनेट बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध हुआ। जिसके परिणामस्वरूप आज देश में सबसे ज्यादा इंटरनेट के धारक हैं औरउचित दर से इसकी सेवाएं प्राप्त होने से आज देश में डिजिटल की क्रांति आ गई है। आज घर-घर में मोबाइल और अन्य माध्यमों से लोगों के घरोंतक इंटरनेट अपनी पहुंच बना चुका है। अब शहर के साथ-साथ हमारे गाँव भी इंटरनेट की सुविधा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। ये विकास नहीं तोक्या है। मोदी सरकार का विकास मॉडल हर जरूरतमंद लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here