CNE News Channel ने किया था भंडाफोड़, बड़ा इंपैक्ट: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में 10 निलंबित, एक पंजाब वापिस, भर्ती के नाम पर करोड़ों का घोटाला

0
796

चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग में कौन है बड़ा मगरमच्छ! छोटे पर कार्रवाई, बड़े पर क्यों नहीं
कुमार मधुकर
Chandigarh शहर के करीब एक दर्जन स्कूलों में भर्ती के नाम पर करोडों की ठगी के मामले में 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इस दस में से वरिंदर कौर, हरमनीत  कौर, रविंदर कौर, सारिका बजाज, वर्किंग इंचार्ज भारती बंदना, सुनीता टंडन, किशन मोहन, मंजीत सिंह, रविंदर सिंह, वीना भंडारी का नाम शामिल है। ये प्रधानाचार्य और स्कूल इंचार्ज हैं। ध्यान रहे कि सबसे पहले करोडों के इस घोटाले के मामले को CNE News ने उजागर किया था। इसके बाद प्रिंट मीडिया ने भी बहुत प्रमुखता से इस घोटाले को छापा था. समझा जा रहा है कि इस मामले में करीब 400 लोगों को सफाई कर्मचारी की भर्ती करने के नाम पर करोडों की ठगी गरीबों के साथ की गई थी। CNE News चैनल पर चलने वाली खबर की लिंक को क्लिक करें।
इसे जरूर सुनें और देखें  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here