तिवारी ने फर्जी राष्ट्रवाद, देशभक्ति पर भाजपा को घेरा, आक्रामकता के बाद चीन को मोदी की क्लीन चिट का किया जिक्र

0
55

Kumar Madhukar

चंडीगढ़, 29 अप्रैल: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने राष्ट्रवाद और देशभक्ति के दावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। तिवारी ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे क्या उपदेश देते हैं, लेकिन जब अमल की बारी आती है तो वे सिर्फ नकली राष्ट्रवाद और देशभक्ति का अभ्यास करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि देशभक्ति और राष्ट्रवाद की साख का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कभी भी कांग्रेस से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती। इस दौरान उन्होंने भाजपा के शून्य बलिदान की तुलना में कांग्रेस द्वारा देश के लिए किए गए बलिदानों का विवरण देते हुए कहा कि दोनों में कोई भी समानता अप्रासंगिक होगी।
मनीमाजरा में एक बैठक से हटकर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान जब तिवारी से भाजपा के दावों कि पिछले दस वर्षों के दौरान देश का कद बढ़ा है, के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चीन में नियंत्रण रेखा पर क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में कोई भी सरकार चीन से निपटने में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जितनी डरपोक और कमजोर नहीं रही है। उन्होंने बताया कि चीन ने भारत के नियंत्रित क्षेत्र में 26 पेट्रोलिंग प्वाइंटों पर कब्जा कर लिया है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में भारत सरकार ने सुधारात्मक कदम उठाने के बजाय न केवल चुप्पी साध ली है, बल्कि चीनियों के बचाव में भी उतर आई है और किसी अन्य नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर चीन को क्लीन चिट दे रहे हैं कि कोई घुसपैठ नहीं हुई थी और किसी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया गया था।
इसी तरह, जहां तक ​​दुनिया भर में देश के बढ़ते कद का सवाल है, तिवारी ने श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमन्त्री रहते हुए 1971 के बांग्लादेश युद्ध का जिक्र किया, जिसने न केवल इतिहास, बल्कि नया भूगोल भी तैयार किया। उन्होंने कहा कि इस नेता या उस नेता के साथ फोटो खिंचवाने से देश का कद नहीं बढ़ता। उन्होंने कहा कि कद तब बढ़ता है, जब आप अपने प्रतिद्वंद्वियों और दुश्मनों के खिलाफ खड़े होते हैं और उनकी आंखों में आंखें डालकर देखते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भाजपा की खासियत है कि वे प्रचार कुछ और करते हैं व काम कुछ और करते हैं। उन्होंने चीनी आक्रामकता और विस्तारवादी सोच के प्रति मोदी सरकार की कमजोर और नरम प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से उसने अरुणाचल प्रदेश के करीब गांवों का निर्माण किया और कई स्थानों का नाम बदल दिया है, इससे इनके राष्ट्रवाद और देशभक्ति का पता चलता है।
इस दौरान तिवारी के साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमुखी शर्मा, पार्षद जसबीर सिंह बंटी, पार्षद प्रेम लता, सुरजीत सिंह ढिल्लों जिला प्रधान मनीमाजरा, ठाकुर करतार सिंह पूर्व सरपंच, दलजीत सिंह, राजेंद्र बधेड़ी, नराता सिंह, बलबीर शर्मा, राजू पलसोरा, शाम दत्त शर्मा, तरलोचन सिंह, विजय पाल मुंडे भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here