पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल जी को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो: जन्नत जहां/अनवार उल हक

0
991
चंडीगढ़ 16 जुलाई 2021। कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और अन्य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उन्हें जन्मदिन पर मुबारकबाद और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां यह बता दें कि पवन कुमार बंसल का जन्म 16 जुलाई 1948 को पंजाब के संगरूर जिले में हुआ था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनवार उल हक ने बताया कि पवन कुमार बंसल चार कार्यकालों के लिए चंडीगढ़ के सांसद रह चुके हैं। उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में वित्त और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया है।
हक के अनुसार पवन कुमार बंसल एक मंजे हुए कांग्रेसी राजनेता हैं वे दसवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं। पवन बंसल जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं, 28 मई 2009 से लेकर 28 अक्टूबर 2012 तक उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व संभाला, रेल मंत्री भी रहे। हक ने बताया कि गत वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को कांग्रेस पार्टी में नया कोषाध्यक्ष बनाया है। अनवार उलहक और कांग्रेस की नेत्री जन्नत जहां ने बंसल को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कांग्रेस में मजबूती लाने के लिए उनकी मेहनत आने वाले समय पूरे हिंदुस्तान में रंग लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here