कौन है? चंडीगढ़ सीमापार कांग्रेसी नेता! जो अपने इशारे पर आम आदमी पार्टी को चला रहा है!

0
958

क्या सीमा पार कांग्रेसी नेता, चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी में शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं?

RAJ SINGH
चंडीगढ़ 31 जनवरी 2021। पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी में ही नहीं, बल्कि पार्टी से बाहर भी इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि चंडीगढ सीमा से बाहर मोहाली इलाके का कांग्रेसी नेता स्थानीय आम आदमी पार्टी को चला रहा है। चर्चा में दावा किया जा रहा है कि सीमा पार वाले नेता की राजनीतिक रणनीति के दम पर ही चंडीगढ एमसी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 35 सीटों में से 14 सीटें आई हैं। बताया जा रहा है कि सीमा पार कांग्रेसी नेता आगामी लोकसभा चुनाव में चंडीगढ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस में रहकर सीमा पार नेता का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित नहीं है। इसलिए अभी से ही चंडीगढ़ शहर में राजनीतिक धरातल को तैयार किया जा रहा है, ताकि आम आदमी पार्टी में एंट्री मारकर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट पक्की कर आगामी चुनाव लड सकें। चर्चा के अनुसार सीमा पार से तथा कथित कांग्रेसी नेता के कारण स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। अभी से ही कार्यकर्ताओं स्थिति जीरो बटा सन्नाटा हो गया है। सीमा पार नेता के इस चर्चें से आम आदमी पार्टी के कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं में अभी से अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो उठा हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन से दूरी बनाने की रणनीति!

बता दें कि पार्टी के अंदर-बाहर इसको लेकर जोरदार चर्चा है कि सीमा पार बाहर वाले कांग्रेसी नेता की अपनी रणनीति के हिसाब से पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन से भी थोड़ी दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। ताकि अगले लोकसभा चुनाव पूर्व केंद्रीय मंत्री धवन टिकट के दावेदार न बन जाए। चर्चा में यह भी बताया जाता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री धवन को न तो ज्यादा नजदीक रखना है, और न ही ज्यादा दूरी बढाना है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में धवन का ज्यादा से ज्यादा दोहन किया जा सके। ध्यान रहे कि पहले कांग्रेस और फिर बाद में भाजपा ने हरमोहन धवन के वोट बैंक का पहले ही दोहन करके खोखला कर दिया है। इसी तर्ज पर चंडीगढ सीमा पार कांग्रेसी नेता भी आम आदमी पार्टी में आने के बाद धवन के बचे खुचे वोट बैंक का दोहन करने की रणनीति बना रहे हैं। यहां यह भी बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन शहर की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।
“आप” प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग को हटाने की तैयारी! खास होगा अध्यक्ष 
शहर की गर्म चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है सीमा पार कांग्रेसी नेता फिलहाल अपनी मात्र एक खास को चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। इस प्रकार से नए साल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पद से किसी भी समय हटाए जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी के एक नेता ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि सीमा पार कांग्रेसी नेता, जो अपने खास को चंडीगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष बनवाना चाह रहे हैं, कभी भी संभव नहीं हो सकेगा। क्योंकि पार्टी में आने के पहले ही दिन से उस नेता का पार्टी में विरोध शुरू हो गया था। क्योंकि इस नेता को न तो शालीनता से बोलना आता है और न ही लोगों अपना बनाना आता है। ऐसे में सीमा पार कांग्रेसी नेता की कोई भी रणनीति चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी में नहीं चलेगी। साथ में सीमा पार कांग्रेसी नेता को भी आम आदमी पार्टी से आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट मिलना तो दूर, पार्टी में शामिल भी नहीं होने दिया जाएगा। अब यह देखने वाली बात होगी सीमा पार वो कौन कांग्रेसी नेता हैं, जो चंडीगढ़ शहर में “आप” का खेल बिगाड़ना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here