CHD रामदरबार कालोनी परिवर्तन रैली आयोजित 

0
774
कांग्रेस ज़िला शहरी 2 की तरफ से परिवर्तन रैली आयोजित
चंडीगढ़ 27 जनवरी 2019 . कांग्रेस ज़िला शहरी 2 की तरफ से परिवर्तन रैली (वक्त हैं बदलाव का) का आयोजन रामदरबार कालोनी, में प्रधान गुरप्रीत गाबी, रवि अदीवाल, अविनाश कुमार,, हरजिंदर बावा, नरेश कुमार, कमलेश द्वारा करवाया गया। इस रैली का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने किया। रैली के दौरान कांग्रेस के नेताओ ने रामदरबार कालोनी वासियों से मुलाक़ात कर उनकी परेशानियों से मुख़ातिब हुए । इस रैली में स्थानीय लोगो की बीजेपी सरकार के खिलाफ गुस्सा और नाराज़गी दिखी।
रैली के दौरान रामदरबार कालोनी में कांग्रेस के नेताओ और निवासियों ने पवन

रामदरबार कालोनी परिवर्तन रैली आयोजित

कुमार बंसल के दौरान किये गए कामों का ज़िक्र किया और कहा कि बंसल के कार्यकाल में हमने सुनहरा समय देखा। जिसमें बस स्टैंड ने राम दरबार को पूरे चंडीगढ़ से जोड़ा सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी के लिए बसे चलती हैं जिससे अब बच्चे कॉलेज स्कूल समय से व सुरक्षित आ जा पाते हैं। वहीं रेलवे स्टेशन को भी राम दरबार से जोड़ा। यहाँ पहले सड़कों की स्थिति बेहतर थी, जो अब गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। यही नहीं कई बढ़िया ग्रीन बेल्ट/पार्क कांग्रेस की देन थीं जो अब जगह जगह से खराब हो गए हैं।

रैली के दौरान पवन कुमार बंसल ने 100 मीटर दायरे में आ रहे मकानों को ऐसे ही तोड़े जाने के नोटिस व घरों को मिल रहे नोटिस से परेशान जनता कि चिंता को जाहिर किया। निवासियों को जन सहयोग से नोटिस की समस्या को जल्द हल कराने का भरोसा दिया।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि भाजपा के साढ़े चार साल के नाकाम राज में चंडीगढ़ का ब्यूटीफुल का टैग भी हट गया, जगह जगह गंदगी का आलम है। नगर निगम ने लोगों पर टैक्स का बोझ लाद दिया जिससे हर वर्ग परेशान है। छाबड़ा ने कहा कि आज चंडीगढ़ में मुलाज़िम, छोटे व्यापारी, युवा वर्ग सहित हर आदमी परेशान है और भाजपा के नेताओं के कान पर ज़ू तक नही रेंग रही है। एक समय था जब कॉलोनी में नशे तस्कारों पर नकेल कसी हुई थी लेकिन अब खुले आम सट्टे, नशे का कारोबार हो रहा है। साथ ही दिन दहाड़े चोरी हो रही हैं। आए दिन दुकानों के ताले टूट रहे हैं।
वहीं इस मौके पर ज़िला शहरी चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि जब एरिया काउंसलर की पैसे लेनदेन की ऑडियो सामने आती हैं तो आप कैसे उनसे किसी काम की उम्मीद कर सकते हैं जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर है। एलईडी स्ट्रीट लाइट्स के नाम पर करोड़ों खर्च हो रहे है जबकि सड़कों में शाम होते अंधेरा छा जाता हैं। स्कूल में प्रिंसिपल ना होने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। जिसपर किसी की जवाब देही नहीं है। वहीं डिस्पेंसरी में लेडी डॉक्टर नहीं है। में स्थानीय नेता तारा चंद, मनोज माधव, सुभाष पाल, चरणों देवी, मनोज गर्ग, सोमपाल, बृजपाल, गोसाई जी, नरेश, सोनु आदीवाल, खैल, सुमित, टोनी, संजू, संजीव, रवि मेहरा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
इस मौके पर सीनियर नेताओं, शशि शंकर तिवारी, वीरेंद्र राय, एचएस लकी, पवन अठवाल, लव कुमार, विनोद शर्मा, संदीप भारद्वाज, अमन दीप, कृष्ण , प्रेमपाल चौहान, शमशेर लोटिया, वरिंदर राणा इत्यादि ने अपनी बात रखी। व युवा नेता जानू मालिक, वरिंदर ठाकुर, भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here