आईटीवी के प्रधान संपादक अजय शुक्ल ने परिवार सहित की छठ पूजा

0
1123
आईटीवी के प्रधान संपादक अजय शुक्ल परिवार सहित छठ पूजा करते 
संजीव शर्मा
(ब्यूरो चीफ)

चंडीगढ़। छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को इंडिया न्यूज समूह के प्रधान सम्पादक अजय शुक्ल सेक्टर-42 स्थित लेक पर परिवार सहित घाट पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ छठ पूजा सेवा समिति के बैनर तले मिथिलांचल विकास सभा, पूर्वांचल सभा, पूर्वांचल एकता मंच, मोर्या समाज के कई पदाधिकारी उनके साथ मौजूद थे। पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधान संपादक शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को उत्सुकता से इंतजार रहता है। छठ पूजा करने से सुख, समृद्धि और शांति मिलती है। इस अवसर पर प्रधान संपादक की पत्नी अमिता शुक्ल ने भी लोगों को छठ पूजा पर सभी को बधाई दी। 

छठ पूजा सेवा समिति ट्राईसिटी के संयोजक संजय कुमार चौबे ने बताया कि छठ पूजा सेवा समिति द्वारा सेक्टर-42 के लेक पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। चौबे ने सभी संस्थाओं को विषेश रुप से धन्यवाद किया और साथ ही साथ उन्होंने आस्था जतायी की अगले साल और भी जितनी संस्थाएं है एक साथ एक मंच पर आ करके इस आस्था के महापर्व को मनाएंगे। छठ पूजा सेवा समिति के चेयरमैन दिनेश मिश्रा ने सभी व्रतियों को और प्रसाशन को विषेश रुप से धन्यवाद दिया।
आज इस आस्था के महापर्व पे छठ पूजा सेवा समिति के तरफ से प्रमुख सेवादार उपस्थित रहे उसमें मुख्य रुप से अनिल कुमार दुबे, चंद्रमा मिश्रा, संजय कुमार चौबे, धऩ्नजय सिंह, दिनेश मिश्रा, राज पाण्डेय, विनोद कुमार झा, जितेन्दर झा, मदन मंडल, अरविंद सिंह, उमेश मोर्या, रमेश शर्मा, रामबाबू, ओमप्रकाश यादव, महेंद्र दुबे, योगेन्द्र प्रसाद सोनी गोयल के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल विकास महासंघ कि तरफ से ट्राईसिटी मे धूम धाम से पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा मनाया जा रहा है। इसमे विशेष रुप से मौलीजागरा , दरिया , कालोनी नम्बर 4 ,संजय कोलोन , कबाड़ी मार्केट ,  मलौया , हल्लौमाजरा , राएपुर खुर्द , बहलाना , इंदिरा कॉलोनी , किशनगढ , सेक्टर 49, ढकोलि  इत्यादि जगहो पर धूम धाम से पूर्वांचल विकास महासंघ की तरफ से छठ पर्व का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य अतिथि हरियाणा के Additional Cheif Home Secretary IAS एस.एस प्रशाद एवम उनकी पत्नी IPS रंजू प्रशाद ने शिरकत की।

छठ पूजा के अवसर पर प्रस्तुति देतीं IPS अधिकारी रंजू प्रसाद
आज सुबह सेक्टर 42 न्यू लेक पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसियेशन एवम पूर्वांचल विकास महासंघ ने मिलकर पूजा  अर्चना की औऱ झील मे गंगा जल डालकर मंत्र उच्चारण द्वारा झील के पानी का शुध्दीकरण किया।
इस मौक़े पर शशि शंकर तिवारी ने बताया की यह पर्व पूरे विशव का एक ऐसा त्यौहार है, डूबते हूए सूरज की पहले दिन पूजा करते है, दूसरे दिन उगते हूए सूरज को अरघ देकर इस पर्व की समाप्ति की जाती है। और एक यही ऐसी पूजा जिसमे सूर्य देव की पूजा होती है और वो साक्षात सामने होते है। अन्यथा पूरी दुनिया मे किसी भी धर्म मे ऐसी पूजा नही है , जिसमे भगवान साक्षात सामने हो। पर इस पूजा मे सूर्य देव साक्षात सामने होते है। बाकी जो भी पूजा होती है वो एक कल्पना की पूजा होती है और इस छठ पूजा मे सबसे विशेष बात यह है की 4 दिन पहले से ही शुद्धि करण का काम शुरु हो जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here