Chandigarh.ऑल इंडिया राहुल गांधी ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गर्ग को हरियाणा में इलेक्शन के नजदीक आते ही एक अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की तरफ से हरियाणा स्टेट का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। राकेश गर्ग इससे पहले भी कांग्रेस के कई अहम पदों पर रह चुके हैं। राकेश गर्ग कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के नजदीकी है। गर्ग इससे पहले भी कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। राकेश गर्ग ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी श्रीमती सोनिया गांधी जी श्री राहुल गांधी जी, ओवरसीज कांग्रेस के ग्लोबल अध्यक्ष श्री सेम पित्रोदा जी, अमेरिका से जनरल सेक्रेटरी श्री गुरप्रीत साबी जी का धन्यवाद किया । गर्ग ने बताया की में लगभग 22 साल पहले हरियाणा स्टेट यूथ कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी भी रह चुका हू।मुझे खुशी है कि मुझे फिर से अपनी जन्म भूमि पर काम करने का अवसर मिल रहा है ।