पंजाब सरकार में हाफिज अनवारुल हक बैकवर्ड क्लासेस लेंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन के चेयरमैन नियुक्त 

0
560
FILE PHOTO
चंडीगढ़ 6 JAN 2022। कांग्रेस के बड़े नेता हाफिज अनवारुल हक को पंजाब सरकार ने बैकवर्ड क्लासेस लेंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस  कारपोरेशन  का चेयरमैन नियुक्त किया है। चेयरमैन अनवारूल हक का कार्यकाल एक साल का होगा। इसके बाद सरकार सेवाकाल को आगे भी बढ़ा भी सकती है। अनवारूल हक की नियुक्ति पत्र को पंजाब गवर्नर ने जारी किया है। इसके पहले अनवारुल हक पंजाब मुस्लिम डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन बनाए गए थे। फिलहाल पंजाब राज्य और चंडीगढ़ की ओर से अनवारुल हक को लगातार बधाइयां मिल रही है।
कांग्रेस नेता अनवारुल हक न सिर्फ चंडीगढ़ में बल्कि पंजाब में भी काफी लोकप्रिय हैं। राजनीतिक कद और सर्व समाज में हाफिज अनवारूल हक की जबरदस्त पकड़ होने के कारण पंजाब सरकार ने चेयरमैन पद पर नवाजा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हक ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। ताकि संबंधित समाज के लिए ईमानदारी से काम कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here