शहर में जगह जगह “आप” कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
संजीव शर्मा
चंडीगढ़ 17 अक्टूबर 2021. केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पैट्राल,डीजल, गैस, सब्जियों, दालों आदि के बढ़ते बेहताशा दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई ने रविवार को शहरभर में जगह जगह रोष रैली निकाली साथ ही नरेंद्र मोदी का पुतला फूका। आप चंडीगढ़ पार्टी के आवाहान में कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे शहर में रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस दौरान महासचिव विजयपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता परेशान है। केंद्र सरकार के गलत नीतियों से आम जन की हालात बद से बदतर हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि करीब 8 साल पहले भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार मोदी सरकार, का नारा लगाते हुए जनता को भ्रमित कर सत्ता हासिल की थी। इसके साथ ही अच्छे दिन आने का भी वादा किया था पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई अपनी चरम पर है। कमरतोड़ महंगाई ने जनता को परेशान कर दिया है। सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में लगी है। आप नेता ने कहा कि जब तक महंगाई नियंत्रित नहीं की जाती आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार पर लगातार दबाव बनाती रहेगी। उन्होने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार महंगाई समेत कई अन्य अहम मुद्दे पर झूठे वादे करके सत्ता में आई लेकिन वह सभी मोर्चों पर विफल रही है।