कोई माई का लाल पंचकूला वि.स  से आप उम्मीदवार प्रेम गर्ग को नहीं हरा सकता, क्योंकि जनता गर्ग के साथ! 

0
460
आप के वरिष्ठ नेता व उम्मीदवार प्रेम गर्ग ने दाखिल किया नामांकन पत्र
चंडीगढ़ के महापौर व कई पार्षद भी विशेष तौर पर आये, महापौर कुलदीप कुमार ने किया जीत का दावा
कहा: प्रेम गर्ग को जिताने के लिए पार्टी का एक एक कार्यकर्ता व नेता जी जान लगा देगा
कुमार मधुकर 9041098248 
पंचकूला,12 अगस्त। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के उम्मीदवार प्रेम गर्ग ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मोनिका गोयल ने नामांकन पत्र भरा है। पंचकूला के पीठासीन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र  दाखिल करने के समय उनकी पत्नी अनीता गर्ग, चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर कुलदीप कुमार, आप नेता हरमीत सिंह चुघ उनके साथ थे। उससे पहले पार्टी की ओर से पार्टी के पांच सौ से भी ज्यादा स्थानीय नेता व कार्यकर्ता सेक्टर पांच के शालीमार चौक पर एकत्रित हुए और अपने अपने वाहनों में सवार होकर जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय की ओर आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रवाना हुए। इस जुलूस का नेतृत्व चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर कुलदीप कुमार ने किया। उनके साथ चंडीगढ़ नगर निगम में पार्टी के पार्षद प्रेमलता, नेहा, जसविंदर सिंह लाडी, पूनम, योगेश ढींगरा, दमनप्रीत तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह पुंडीर, विजयपाल सिंह व स्थानीय नेता थे। इस मौके पर चंडीगढ़ के महापौर कुलदीप कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने एक साधारण से कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारा है और पार्टी का चंडीगढ़ व पंचकूला का एक एक नेता व कार्यकर्ता अपनी जी जान से दिन रात एक करके प्रेम गर्ग को जिताने के लिए अपना पूरा जोर लगायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार पंचकूला सहित हरियाणा की जनता अपने प्रदेश के लाल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को मौका देने का मन बना चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here