CHD वार्ड-11 में आप उम्मीदवार ओंकार औलख को मिल रहा जोरदार समर्थन, औलख ने कर दिया ऐलान 

0
665

चंडीगढ़ 12 DEC 2021। नगर निगम वार्ड नंबर-11 के सेक्टर-18, 19 और सेक्टर-21 में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ओंकार औलख को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। रविवार को इन तीनों ही सेक्टरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही डोर टू डोर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। इस वार्ड में मिल रहे जनसमर्थन से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित हैं। ओंकार औलख ने दावा किया कि एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यालय में लोगों की भीड़ लग रही है। वहीं दूसरी ओर अन्य पार्टियों का कार्यालय सुनसान पडे है। ओंकार ने स्थानीय लोगों में उत्साह को लेकर कहा कि इससे अब साफ हो गया है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर रही है।

आज वार्ड.11 के सेक्टरों में आप की ओर से आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए ओंकार औलख ने कहा कि सभी समुदाय और समाज सहित कई बड़े मौजिज लोगों ने भी आप पार्टी को समर्थन दे दिया है। इससे साफ हो गया है कि जनता का भरोसा अब सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही रह गई है। क्योंकि भाजपा ने कुछ ही सालों में देश और शहर को बर्बाद कर के छोड़ दिया है। ओंकार ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने भी शहर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोडी।

ओंकार के अनुसार देश की करोड़ों जनता भाजपा शासन से ऊबकर आम आदमी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। क्योंकि भाजपा सिर्फ और सिर्फ अदानी और अंबानी को और भी अमीर बनाने के बारे में सोचती है, जबकि भाजपा गरीबी नहीं गरीबों को खत्म कर देना चाहती है। भाजपा कुनीति से आज गरीब सब्जी तक नहीं खा सकते, सरसों तेल नहीं खरीद सकते। ओंकार ने दावा किया कि आम आदमीप पार्टी गरीबों की पार्टी रही है। गरीबों की लड़ाई आप ही लड सकती है।

आज अपने सम्बोधन में आप उम्मीदवार ओंकार ने कहा कि रोड गलियों का वैसे ही बुरा हाल हो चुका है। वार्ड नंबर-11 में कई जगहों पर डार्क स्पॉट होने से रात की हालत बेहद भयावह रहती है। यहाँ हमेशा ही अप्रिय घटनाओं का अंदेशा रहता है, इस वार्ड में स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल, कई जगहों पर बदतर सड़कें और पार्कों की बदहाली से लोग परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here