CHD: बसपा को बड़ा झटका! प्रदीप छाबड़ा के समक्ष में बसपा के पूर्व उपाध्यक्ष शिव कुमार, समर्थकों के साथ आप में शामिल 

0
887

संजीव शर्मा 
चंडीगढ़, 6 नवंबर 2021. आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा के पार्टी में आने के बाद से ही पार्टी का ग्राफ एकदम से ऊपर उठ गया है। छाबड़ा की बडी महीम के कारण आम आदमी पार्टी से लगातार नेता, कार्यकर्ता यहां तक की शहर के आम आदमी भी इस पार्टी से जुड रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ गया है। वहीं आम आदमी पार्टी से शहर के लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है। आज भी बहुजन समाज पार्टी के कई नेता और समर्थक प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में आप से जुडे।

विज्ञापन विज्ञापन विज्ञापन

नगर निगम चुनाव से ठीक पहले बसपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष शिव कुमार नाथी अपने भाई देशराज शनावर व सैकड़ों साथियों संतोष, राकेश, राजिंदर, इल्म सिंह, सुनील कुमार, प्रमोद, विकास, राजन, संजीव, महेश के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो  गए। शनिवार को पार्टी मुख्यालय में सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने शिव कुमार और उनके साथियों का स्वागत करते हुए औपचारिक रूप से पार्टी शामिल करवाया।
 इस मौके पर प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि शिव कुमार के आप में शामिल होने से वार्ड नंबर 7 में पार्टी को और मजबूती मिली है,क्योंकि कुमार ने 2011 में हुए नगर निगम चुनावों में काफी वोट हासिल किए थे तथा वह लोगों में ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते हैं। आप नेता ने शामिल हुए सभी लोगों से पार्टी की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करने को कहा। इस मौके पर कर्मचारी विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, सतीश सैनी, डा रोहतगी, वेद शर्मा, लल्लन समेत कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here