चंडीगढ़ 21 सितम्बर 2019। सेक्टर-28सी मार्केट स्थित एचपी एलॉय स्टील एंड मील स्टोर शोरूम में काम करने वाले युवक को शरेआम शनिवार को गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना से मार्केट में भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ने गोली मारकर हत्या करने की काशिश की जानकारी पुलिस को दी। घटना के तुरंत बाद सेक्टर-26 थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। उधर गोली लगने के कारण जख्मी युवक को पीजीआई में भ र्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Sec 28 market
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर-28 की मार्केट में दड़वा निवासी युवक पप्पु एचपी एलॉय स्टील एंड मील स्टोर शोरूम में काम करता है। शाम करीब साढ़े सात बजे जब पप्पु दुकान के आगे खड़ा था, तभी घात लगाकर पहले खडे एक अन्य युवक ने उसे पेट में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस सीसीटीवी में पूरी घटना को खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार Today an information was received regarding firing incident at sco No. 38 sec 28 Chd. And in this regard a case FIR no 226 dt 21/9/2019 u/s 307 ipc 25/54/59 arms act was registered in PS-26, Chd
on the statement of Gaurav s/o Madan Lal R/o h no 101 river dell apartment Zirakpur PB who stated that at about 7:30 pm Pappu s/o mahesh R/o h.no. 27 halo no 1 Vill daria age 30 years working as driver at shop no. 38 sec 28 Chd ho alloys, was out side the shop and one person came and fired at him. Complainant rushed and picked him in his car to PGI. Pappu also disclosed he was shoot by Sarvesh R/o Distt. Unao UP. Pappu is under treatment at PGI. 6 teams have been dispatched to search the accused person.