AAP ने डड्डूमाजरा में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, प्रदीप छाबड़ा ने कहा हम जीतेंगे 

0
436

चंडीगढ़, 07 दिसंबर 2021. आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ ने मंगलवार को डड्डूमाजरा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर आप’ चंडीगढ़ के सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा और प्रदेशाध्यक्ष प्रेम गर्ग मौजूद समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। आप’ के डड्डूमाजरा स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रत्याशियों समेत सभी कार्यकर्ता भारी जोश से सराबोर दिखे।
सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि आप ने सभी 35 वार्डों में लोगों के चहेते नौजवानों को मौका दिया है और `काम की राजनीति’ को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को शहरवासियों से व्यापक समर्थन मिला है और इस लोकप्रियता के बूते `आप’ नगर निगम चुनाव में सभी विरोधी दलों और भ्रष्टाचार पर झाड़ू फेरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस पर देश-प्रदेश में भ्रष्टाचार के ढेरों आरोप लगे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के साथ `काम की राजनीति’ को सर्वोपरि रखती है।
प्रदेशाध्यक्ष प्रेम गर्ग ने भी निगम चुनाव में `आप’ की जीत होना तय बताया। उन्होंने कहा कि हर उम्र वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना लिया है, क्योंकि आप खोखले दावों के बजाय काम को महत्व देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here