12वीं कक्षा में अश्विन कुमार, गुरचंदन, चितेश टक्कर, मुस्कान चुघ ने गाड़ा झंडा

0
1849
अश्विन अपनी माता अनिता कुमारी के साथ
चंडीगढ़ 14 जुलाई 2020, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं । चण्डीगढ के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-35 के साइंस नोन मैडिकल में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थी अश्विन कुमार ने 90.6% अंक प्राप्त किये हैं । अश्विन ने न्यू पब्लिक स्कूल सैक्टर-18 में पढ़ते हुए कक्षा दसवीं में भी 94.2 % अंक हासिल किये थे और स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था । अश्विन कुमार के पिता एक प्रतिष्ठित कम्पनी में वरिष्ठ अधिकारी हैं और माता चण्डीगढ के राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सैक्टर -12 में फाइन आर्ट्स की टीचर हैं ।
अश्विन कुमार ने बात करने पर बताया कि इस सफलता में मेरे माता-पिता और अध्यापकों का योगदान रहा । मेहनत भी रोज लगातार 8-10 घण्टे की है तभी ये अंक हासिल कर पाया । अश्विन ने बताया कि हालांकि अंक उम्मीद से कुछ कम आए हैं पर मैं फिर भी संतुष्ट हूँ । मेरा सपना आर्किटेक्ट बनने का है और काफी समय से आईआईटी के लिए तैयारी में जुटा हूँ ।

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सैक्टर-26 में पढ़ने वाले गुरचंदन सिंह ने  10+2 नोन  

गुरचंदन सिंह

मैडिकल में 89.2 % अंक हासिल किये हैं ।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनीमाजरा के 22 स्टूडेंट्स ने 90% से उपर अंक हासिल किये हैं।  34 विद्यार्थियों में से मेडिकल स्ट्रीम में 22 विद्यार्थी 90% और उससे उपर अंक हासिल किये हैं । मेडिकल स्ट्रीम के बच्चों को पढ़ाने में स्कूल की विज्ञान अध्यापिका बनिता कुमारी का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here