पवन बंसल को दी चुनौती, 5 लाख का इनाम : अविनाश शर्मा

0
1152
बंसल को दी चुनौती, 5 लाख का इनाम : अविनाश सिंह शर्मा
बंसल को दी चुनौती, 5 लाख का इनाम : अविनाश सिंह शर्मा

चंडीगढ़ 19 अप्रैल 2019. शुक्रवार के दिन चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा सेक्टर 45 में चुनावी अभियान के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शेर जवानी में शिकार करते हैं और बुढ़ापे में हाथो में सोने का कंगन लेकर लालच देकर शिकार खोजते हैं वाली कहावत पवन बंसल कर रहे हैं। शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल को खुली चुनौती दी कि अगर आप सच्चे हो तो मेरे सवालों का जवाब जनता कि अदालत में देदो तो पांच लाख रुपए का ईनाम दूंगा।

  1. पवन बंसल के कार्यकाल में हाउसिंग बोर्ड ‌नीड बेस चेज नोटिफिकेशन 2010 में निकल चुका जो पवन बंसल के इशारे पर दवाकर रखा गया।आज चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के जनता को नीड बेस चेज नोटिफिकेशन के नाम पर वेबकूफ बना रहे हैं। वोट लेने के लिए ‌
  1. टेनर रूल्स 1996 में लिजी के अलावे जी पी ए को मालिकाना की अनुमति मिल चुकी है। पवन बंसल ने 15 वर्षों तक दवाकर गंदी राजनीति की।
  2. टेनर रूल्स 1996 में 50 वर्ग मीटर से कम के मकानों फलैटों को फ्री होल्ड वगैर पैसे के कर दिए गए। उसी कानून से बंसल जी आपने कनालो की कोठियों को फ्री होल्ड कर मालिक बन गए और गरीबों को किराएदार बनवा कर रखा। अब मालिकाना हक देने का लालच दे रहे हैं
  3. डडू माजरा डंपिंग ग्राउंड आपके इशारों पर लाखों की आबादी के बीच बना दिए गए लोग नरक के जीवन जी रहे हैं 20 वर्षों तक आप चंडीगढ़ के सांसद रहे कभी भी उनकी समस्या का निजात आपने नहीं निकाला आज चुनाव में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए डंपिंग ग्राउंड की समस्या खत्म करने की बात कर रहे हैं यह तो जनता को सरासर बेवकूफ बनाने की बात है। अगर टेनर रूल्स 1996 गलत है तो आप जवाब दें। आपको ₹500000 का इनाम हम देंगे।चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के नीड बेस चेज नोटिफिकेशन 23 मार्च 2010 को निकल चुका जो आप के कार्यकाल में दबाकर रखा गया था।अगर गलत है तो आप जवाब दें आप को ₹500000 इनाम मिलेगा। हमें मालूम है आप जवाब नहीं दोगे कारन आपके पास जवाब नहीं है। जनता को बेवकूफ बनाकर शोषण कि तैयारी कर रहे हैं। अब जनता जागरूक हो चुकी है 2019 चुनाव में जनता जवाब देगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सिंपल शर्मा, मंजीत कौर, परविंदर शामपुरी, विशाल, रमेश शर्मा आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here