चंडीगढ़ में 3 फ़रवरी को मुकम्मल हड़ताल, हेल्फ लाइन जारी, बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ

0
752
चंडीगढ़ 2 फ़रवरी 2021। बिजली विभाग के निजीकरण प्रक्रिया तेज करने के विरोध में यूटी कर्मचारियों ने तीन फरवरी को हड़ताल को आह्वान किया है। हड़ताल को लेकर कर्मचारियों अपनी ओर से पूरी तरह से प्रशासन के खिलाफ कमर कस लिया हैं। पावनमैन यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निजीकरण की प्रक्रिया को बंद नहीं किया गया तो इस आंदोलन को और भी धारदार बनाया जाएगा। इस बीच यूनियन ने शहर के लोगों का भी आह्वान किया है कि इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सेक्टर-17 पहुंचने के लिए कहा है।

प्रशासन ने जारी की हेल्फ लाइन
संबंधित अधिकारी का कहना था कि प्रशासन ने शहर में बिजली आपूर्ति  और मेंटेनेंस की जरूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं फिर भी अगर कोई आपात व्यवस्था होती है तो इसके लिए उपभोगताओं से सहयोग मांगा गया है। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को लाइन पर तोड़ फोड़ करता दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें और बिजली विभाग के सेक्टर-17 01722703242, सेक्टर 9 कंट्रोल रूम 0172- 2742370, 8054104517 और सिटीज़न सुविधा केंद्र 0172-4639999 पर संपर्क कर सकते हैं।

वार्षिक टर्न ओवर 1000 करोड़
बता दें कि विभाग का वार्षिक टर्न ओवर 1000 करोड़ के करीब है, जिस हिसाब से कम से कम कीमत 15000 करोड़ से अधिक बनती है लेकिन ताज्जुब की बात है कि बोली सिर्फ 174 करोड की लगाई जा रही है। पावरमेन यूनियन महासचिव गोपाल दत्त जोशी, प्रधान ध्यान सिंह, संयुक्त सचिव अमरीक सिंह, पान सिंह, दलेर सिंह, रणजीत सिंह सहित कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रशासन की ज्यादतियों के खिलाफ तीन फरवरी को मुकम्मल हड़ताल की अपील की गई। इन्होंने रैजीडैन्ट फैडरेशनों को इस संघर्ष में कूदने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here