
RAJ SINGH
चंडीगढ़ 19 जून 2020 . राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर चंडीगढ़ कांग्रेस ने लदाख में चीनी सेना द्वारा 20 सैनिकों की हत्या पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाते हुए अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कुष्ठ आश्रम में राशन बांटा गया मुख्य कारण बताते हुए छाबड़ा ने कहा कि कोरोणा वायरस के कारण 2 महीने से मंदिर बंद थे दान व सहायता कम होंने के मद्देनजर यहां राशन बांटा गया।
जतिंदर भाटिया, हरफूल कल्याण, दीपा दुबे, यादविंदर मेहता, हरमेल केसरी, बलराज, प्रेम लता, मीनू, मैरी, अश्वनी कौशल, हरजिंदर बावा, ज़ेडपी खान, धर्मवीर सिसोदिया, प्रेमपाल चौहान, बबिता, राणो, नरिंदर रिंकू, सुलेमान,मनोज,रतन, विपनजोत सिंह, अभय चंदेल, शेरी,आशीष गजनवी, सुशील गब्बर,जय प्रकाश, मनीषा, मोना घरू, सुभाष पाल की मौजूदगी में कांग्रेस ने सेक्टर 26 के बापूधाम कॉलोनी के कंटेन्मेंट एरिया के लगभग तीन सौ परिवारों में दूध बांटा।
एसडीएम सुधांशु गौतम व एरिया एसएचओ नरिंदर पटियाल व चौकी इंचार्ज रोहतास यादव को दूध हैंडओवर करते हुए छाबड़ा ने कहा कि लगभग तीन क्विंटल के करीब दूध, बिस्कुट व नमकीन आदि आपके माध्यम से उस कंटेन्मेंट एरिया में बांटा जाए जहाँ लगभग 50 दिनों से लोग कैद में है काम धंधे व नोकरी पर ना जा पाने के कारण लोग पैसे उधार लेकर सब्जी, दूध व राशन ले रहे है राहुल गांधी जी का आदेश भी ये है कि कोरोणा वायरस के कारण जहां जहां लोगो को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो उसे नेता व कार्यकर्ता दूर करने के लिए ततपर रहे।
