संजीव शर्मा
चंडीगढ़ 22 FEB 2021। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब, चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज
हरीश रावत ने चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला के अनुमोदन पर रविवार चंडीगढ़ कांग्रेस के चार नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की।
चंडीगढ़ 22 FEB 2021। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब, चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज

इन प्रवक्ताओं में हरमोहिंदर सिंह लकी को मुख्य प्रवक्ता और काउंसलर
गुरबख़्श रावत,

काउंसलर सतीश कैंथ और पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हरमेल केसरी के नाम शामिल हैं। लकी इससे पहले निगम में डिप्टी मेयर और पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेटर और सिंडिकेट मेंबर रहे है और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी में जिला अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी रह चुके है। गुरबख़्श रावत दो बार से नगर निगम में काउंसलर है और नगर निगम में
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर रह चुकी है । गुरबख़्श रावत आई टी एक्सपर्ट है और नगर निगम में शहर वासियों की समस्याओं को ज़ोरदार ढंग से
उठाती है। सतीश कैंथ निगम में दूसरी बार काउंसलर है और नगर निगम में भाजपा के नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहते है । हरमेल केसरी युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य है और सभी मुद्दों पर समझ रखते है और भाजपा की देश विरोधी नीतियों के समय समय पर सही तरीके से लोगों में उजागर करते रहते है।

