चंडीगढ़ 14 नवंबर 2019 । नगर निगम में हर साल देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। पिछले कुछ सालों से भाजपा राज में बाल दिवस को तवज्जों नहीं दी जा रही है। इसको लेकर सतीश कैंथ ने बाल दिवस के एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि एमसी में पहले की तरह बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ तो एमसी हाउस को एक सैकेंड के लिए भी नहीं चलने देंगे।
कैंथ ने साफ कर दिया था कि एमसी हाउस में सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर देर शाम तक कांग्रेस के सभी पार्षद धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि मार्शल का उपयोग कर उन्हें सदन से बाहर भी कर दिया गया, तो भी हाउस से बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेंगे। जब इसकी जानकारी आज मेयर राजेश कालिया को मिली तो उन्होंने हाउस को शांतिपूर्वक चलाने के लिए बाल दिवस मनाने का फैसला कर लिया। इसके बाद आनन-फानन में स्कूली बच्चों को एमसी में बुलाया गया और केक मंगाए गए।
इसके बाद बच्चों के साथ मेयर राजेश कालिया, कमिश्नर केके यादव सहित सभी पार्षदों ने बाल दिवस पर केक काटकर नेहरू की जयंती मनाई गई। इस दौरान मेयर ने हाउस में कहा कि उनके मन में बाल दिवस न मनाने जैसी कोई बात नहीं थी। शांतिपूर्ण हाउस की बैठक समाप्त होने के बाद मेयर राजेश कालिया ने सतीश कैंथ का धन्यवाद किया।