बौखलाई भाजपा ने अपने 50 प्रतिशत उम्मीदवारों की टिकट काटी: आप

0
462

आप’ की आलोचना करने वाले अब पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए
—विरोधी दल `आप’ को चुनाव चिन्ह (झाड़ू) देने पर चुनाव आयोग के पास कर रहे शिकायत
—स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़े चंडीगढ़ को `आप’ नंबर—1 बनाकर दोबारा दिलाएगी सिटी ब्यूटीफुल का ताज
—खोखली बयानबाजी से लोगों को दूर कर काम की राजनीति पर लाई `आप’

चंडीगढ़ 7/8 दिसंबर 2021. आम आदमी पार्टी (आप), चंडीगढ़ की बढ़ती लोकप्रियता से सभी राजनीतिक दल बौखलाए हुए हैं, जो भाजपा—कांग्रेस चंद दिनों पूर्व यह कहती थी कि (आप) को सभी 35 वार्डों के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे, वे सभी राजनीतिक दल आज पार्टी के चुनाव चिन्ह (झाड़ू) की बढ़ती लोकप्रियता से इस कदर खौफजदा हैं कि (आप) के खिलाफ चुनाव आयोग के पास गुहार लगाने को मजबूर हैं। 

पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास शिकायत करते हुए (आप) को चुनाव चिन्ह (झाड़ू) नहीं दिने जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस में (आप) का कितना डर है, क्योंकि आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने देश—प्रदेश के लोगों को परंपरागत राजनीति से बाहर निकालकर `काम’ की राजनीति प्रदान कर एक विकल्प दिया। जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की युवा शक्ति को आगे लाई है और चुनावी मैदान में उतारे गए लोगों के चहेते अधिकांश प्रत्याशी नौजवान हैं। इससे भाजपा और कांग्रेस घबराई हुई है। नतीजतन भाजपा को अपने 50 प्रतिशत प्रत्याशियों की टिकट काटने को मजबूर होना पड़ा है।

सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में पार्टी की शत प्रतिशत जीत तय है। उन्होंने कहा कि (आप) की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह चंडीगढ़ को देश में नंबर—1 बनाया जाएगा। लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर योजनाओं को धरातल पर उतार आमजन को उनकी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। जरनैल सिंह ने कहा कि भाजपा शासित निगम में चंडीगढ़ स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ता गया और इसी कारण आज 66वें पायदान पर है। लेकिन इस बार शहर में आप की काम की राजनीति की शुरूआत पर चंडीगढ़ को दोबारा नंबर—1 बनाया जाएगा। जरनैल सिंह ने कहा कि (आप) ने दिल्ली में पांच वर्ष काम करने के बाद चुनाव के समय लोगों से यह कहकर वोट मांगी कि यदि (आप) की सरकार ने काम किए हैं तो वोट डालना और यदि नहीं किए तो वोट न डालना।

जरनैल सिंह ने सवाल पूछा कि शहर का एक भी ऐसा राजनीतिक दल कौन सा है, जो लोगों से अपने काम के बूते वोट मांग रहा हो? उन्होंने कहा कि `काम की राजनीति’ के नाम पर लोगों के जहन में केवल और केवल आम आदमी पार्टी का ही नाम आता है। चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार हर रोज मुंह खोले खड़ा रहा है। यहां तक की सफाई कर्मचारियों (अनुबंध) प्रक्रिया के दौरान भी भाजपा का भ्रष्टाचार जगजाहिर हो चुका है। उन्होंने कहा कि आप की (झाड़ू) से भ्रष्टाचार का पूर्ण रूप से सफाया किया जाएगा और `करप्शन व कमीशन’ के पैसों को शहर के विकास, प्रगति पर खर्च किया जाएगा। इस मौके पर जरनैल सिंह समेत चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन चंद्रमुखी शर्मा, सह—प्रभारी प्रदीप छाबड़ा और प्रदेशाध्यक्ष प्रेम गर्ग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here