दोस्तों,
नाइट स्टार कराओके क्लब का गठन किया गया है। इसमें आप भी सदस्य बन सकते हैं, बशर्ते कि आपकी गायन शैली अच्छी हो। चाहे वह फिल्मी हो, क्लासिकल हो, लोकगीत हो या फिर कोई अन्य शैली। फिलहाल सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। आप भी शर्तों को पालन करते हुए इस क्लब का सदस्य बन सकते हैं।
उद्देश्य
इस क्लब का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन है। इसके अलावा ट्राई सिटी या इससे बाहर के लोग कोई भी इस क्लब से संपर्क कर शादी—विवाह, बर्थडे, कोई घरेलू—बाहरी कार्यक्रमों या फिर किसी अन्य खुशी के मौके पर हायर या बुक कर सकेंगे। हायर या बुकिंग करने वालों को एक निश्चित एमाउंट (रकम) देना होगा।
सदस्यता फी
क्लब में सदस्यता के लिए बतौर फीस के रूप में 1500 रुपए जमा कराना अनिवार्य है। ताकि क्लब को संसाधनों से युक्त किया जा सके।
संपर्क सूत्र
9999498248
9999498248