चंडीगढ़ 25 FEB 2021। मेयर रविकांत शर्मा ने वीरवार को बताया कि नगर निगम चंडीगढ़ ने सड़क समिति, जल आपूर्ति और सीवरेज डिस्पोजल कमेटी और हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी सहित निम्नलिखित तीन उप समितियों का गठन किया है।
रोड कमेटी में दलीप शर्मा, अरुण सूद, राज बाला मलिक, कंवलजीत सिंह, हीरा नेगी, गुरबक्स रावत, भरत कुमार, अनिल दुबे, हाजी मो खुर्शीद अली।
जल आपूर्ति और सीवरेज डिस्पोजल कमेटी शक्ति प्रकाश देवशाली, महेश इंदर सिद्धू, आशा जसवाल, जगतार सिंह, अजय दत्ता, चंद्रवती शुक्ला, रविंदर गुजराल, राजेश कुमार, सुनीता धवन।
हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी कमला शर्मा, फार्मिला, विनोद अग्रवाल, दविंदर सिंह बबला, हरदीप सिंह, चरणजीत सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, देवेश मौदगिल, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों का नाम शामिल है।