पंचकूला: जजपा नेता ओपी सिहाग गरजे कहा सेक्टर 20 व 14 मार्केट्स में थोपी गई पेड पार्किंग तुरंत हटाए 

0
689
संजीव शर्मा 
पंचकूला ,11 नवम्बर 2021, जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला द्वारा शहरी जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग व ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा के नेतृत्व में आज नगर निगम कार्यालय में आयुक्त नगर निगम धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग  की कि सेक्टर 14 वार्ड नं 9 व सेक्टर 20 वार्ड नं 14की मार्केट्स में नगर निगम पंचकूला द्वारा नियमों को ताक पर रख कर  जो पेड पार्किंग शुरू की है उसको तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए। जजपा पंचकूला शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने आयुक्त नगर निगम को कहा कि उपरोक्त सेक्टरों की मार्केट में नगर निगम पंचकूला द्वारा पेड पार्किंग लागू करने बारे कोई स्पेसिफिक प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में पास नहीं किया गया, जबकि नियमानुसार इस मुद्दे को पहले हाउस की बैठक में बकायदा एजेंडा रखकर, चर्चा करके ,प्रस्ताव पास होने उपरांत ऐसा निर्णय लिया जाना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा कि पेड पार्किंग आमतौर पर बड़ी व पूरी तरह से विकसित हुई मार्केट्स में लगाई जाती है जहाँ पर पूरे शहर या आसपास के शहरों व राज्यों के लोग खरीददारी करने आते हैं जबकि सेक्टर 20 व सेक्टर 14 की मार्किट में ऐसा कुछ नही है ,यहां पर स्थानिए सेक्टरों के  आम लोग जो इन सेक्टरों के बाशिंदे हैं ,वो ही आते हैं। सिहाग ने उनको  बताया कि तत्कालीन हुडा विभाग द्वारा पहले से ही  सेक्टरों  में प्लाट काटकर बेचते समय उनसे पार्किंग सहित पार्को व सड़कों के पैसे लोगों से भरवाए गए हैं।
जजपा के शहरी स्थानिए  निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व सैक्टर 20  से पार्षद सुशील कुमार गर्ग  ने बताया कि  मार्किट में जो पार्किंग स्थल है उसकी हालत काफी खराब है, जगह जगह गढ्ढे बने हुए हैं तथा न ही वहाँ पर प्रॉपर लाइनिंग लगाई गई है तथा न स्ट्रीट लाइटिंग  का ठीक प्रबंध है तथा न ही साफ स्वच्छ पीने के पानी व टॉयलेट्स का उचित प्रबंध है। ओपी सिहाग व सुशील गर्ग ने कहा कि मोके पर पूरी जांच करने पर पाया कि जिस पार्टी ने पेड पार्किंग का  ठेका लिया है वो सिर्फ लोगों की गाड़ियों की पर्ची काट रहे हैं 12 रुपये कार या फोर व्हीलर के, 6 रुपये बाइक या स्कूटर के ।पार्किंग में गाडियो को ठीक ढंग से पार्क करवाने या गाड़ी की सुरक्षा बारे कोई इंतजाम नही है।
जजपा के पंचकूला हल्का अध्यक्ष अजय गौतम ने बताया कि मोके पर ठेकेदार  द्वारा बताया गया  है कि अगर कोई ग्राहक मार्किट में कोई सामान लेने आया  तथा थोड़ी देर बाद वो दोबारा आया तो उसको फिर से पार्किंग फीस देनी पड़ेगी। मार्किट के व्यापारी नेता सुरिन्दर काठपाल व जे पी जैन ने बताया कि पार्किंग के ठेकेदार  द्वारा  सेक्टर 20 की मार्किट को 7 भागों में बांट कर मार्किट की एंट्री व एग्जिट पर अपने कारिंदे बिठा दिये हैं ।अगर कोई ग्राहक मार्किट के एक ब्लॉक में कोई सामान खरीदने आया परन्तु उस ब्लॉक में उसको मनचाहा सामान न मिला तो उसी वक़्त वो जब दूसरे/तीसरे/चौथे ब्लॉक में सामान लेने जाएगा तो हर ब्लॉक में उसको अलग से पार्किंग की फीस देनी पड़ेगी यानि अगर वो सातों ब्लॉकों में उसी समय भिन्न भिन्न सामान खरीदने  जाएगा तो उसको कार के लिए 84 रुपये की व बाइक या स्कूटर के लिए  42 रुपये पार्किंग फीस देनी पड़ेगी।
जजपा जिला शहरी प्रधान ओ पी सिहाग व ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने आयुक्त नगर निगम को कहा कि यह कैसी विडंबना है कि जब पूरे सेक्टर 20 की मार्किट एक है ,पार्किंग का ठेकेदार एक है तो मार्केट के ब्लॉक्स की अलग अलग फीस क्यों ? इस मौके पर मौजूद सेक्टर 20 मार्किट के दुकानदार मनोज व अनिल ने बताया कि अगर एक ग्राहक मार्किट की  सामने वाली सोसाइटी से  किसी कार्य से मार्किट में आया, उसने पार्किंग फीस दी और वापिस चला गया। फ्लैट में जाने पर उसको याद आया कि कोई दूसरा सामान भी लाना था वो फिर से मार्किट गया तो सिर्फ 10 मिनट बाद ही उसको दोबारा से  पार्किंग फीस देनी होगी। इसी प्रकार अगर उस परिवार के सदस्यों को 4या 5 बार छोटा मोटा सामान लेने मार्किट में जाना पड़ा तो हर बार अलग से पार्किंग फीस देनी पड़ेगी। जितने का सामान नही लेना उससे ज्यादा पार्किंग फीस देनी होगी।

पूर्व पार्षद आशीष  गर्ग ने बताया कि मार्किट का मौका मुआयना करने पर पाया गया कि पार्किंग स्थल के कम से कम 15-20 प्रतिशत हिस्से पर  तो रेहड़ी, फड़ी व मॉडिफाइड गाडियो में जंक फूड बेचने वालों ने कब्जा कर रखा है । उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि पार्किंग ठेकेदार इनको अवैध कब्जे कराने के चक्र में मोटी फीस निर्धारित करने के फिराक में है ,जबकि पार्किंग प्लेस में इन अवैध कब्जेधारिओ का क्या काम ? अगर सड़क पर कोई ग्राहक अपनी गाड़ी खड़ी करेगा तो पुलिस उसको उठा ले जाएगी व 2000 रुपये जुर्माना लगाएगी परन्तु रेहड़ी,फड़ी वाले या जंकफूड बेचने वाली मॉडिफाइड गाड़ियों के मालिक मजे से  पार्किंग प्लेस व सड़क  पर कुछ राजनीतिक लोगों व पार्किंग ठेकेदार के साथ सांठगांठ से अवैध रूप से अपना धंधा कर रहे है।
ओ पी सिहाग व भाग सिंह दमदमा ने कहा कि नगर निगम मेयर या आयुक्त यह तो बता दे कि क्या इस तरह का पैड पार्किंग का ठेका देना वाजिब है ?  क्या पेड पार्किंग ठेके को देने व शर्ते तैयार करने बारे नगर निगम हाउस से मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं थी ? क्या यह सरे आम लोगो की जेबो पर इस कमरतोड़ महंगाई व कोरोना के कारण चौपट हुए धंधे के समय यह डाका डालने के समान नही है?
उन्होंने आगे कहा कि क्या  नगर निगम व जिला प्रशासन सेक्टर 20 में बुनियादी सुविधाएं जैसे अच्छी तरह से सफाई , गढ्ढो रहित सड़के, पीने का साफ पानी, ठीक सीवरेज  व्यवस्था, अच्छे व साफ सुथरे पार्क्स ,साफ स्वच्छ व पूरी लाइनिंग लगा व पर्याप्त पार्किंग प्लेस, साफ व स्वच्छ टॉयलेट् ब्लॉक्स, गाड़ियों को पार्किंग में ठीक ढंग से लगाने का प्रोवीजन, पार्किंग में गाडियो की उचित सुरक्षा व्यवस्था कर पाएं है? सिहाग ने आयुक्त नगर निगम से पूछा कि यह पार्किंग की जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मलकियत है, नगर निगम तो सिर्फ उसको मैंटेन कर रही है, पार्किंग को पेड करने का ठेका देने बारे क्या उस विभाग की मंजूरी ली है या नहीं?  सिहाग ने  बताया कि असल मे मार्किट की पार्किंग का स्थल यहाँ के दुकानदारों व सेक्टर 20 के निवासियों का है क्योंकि प्लॉटों को बोली के वक़्त इन जगहों की कीमत भी सेक्टर वासियो से हुडा विभाग द्वारा वसूली गई थी।
ओ पी सिहाग ने कहा कि जननायक जनता पार्टी  चाहती है कि पंचकूला  भारत मे सबसे सुंदर व स्वच्छ  शहर बने, इसमें ज्यादा से ज्यादा विकास हो, परन्तु विकास के नाम पर गलत तरीके से पेड पार्किंग लोगो पर थोपना ठीक नही है। उन्होंने आयुक्त निगम से अनुरोध किया कि पहले सेक्टरों में पूरी बुनियादी सुविधाओं को देने का काम करे, उसके बाद   सवैधानिक तरीके से हाउस में प्रस्ताव पारित करवाकर व्यवहारिक रुप से  लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए पेड पार्किंग लगाने बारे विचार करे। आज जजपा द्वारा ज्ञापन देने के समय जजपा के वरिष्ठ नेता  के सी भारद्वाज, सतबीर धनखड़, अरविंद जाखड़ पार्षद, भीम गोड़ ,धर्मपाल सांगवान, पंकज पंवार, सुरजीत झंडा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here