संजीव शर्मा
चंडीगढ़ 25 नवंबर 2021. कांग्रेस की फायर ब्रांड नेतृ जन्नत जहां ने आज अपनी ओर से पूरी तरह से इशारा कर दिया कि वह पार्टी की टिकट से वार्ड नंबर-4 जिसमें कि इंदिरा कॉलोनी, शास्त्री नगर किशनगढ़ और आईटी पार्क का कुछ हिस्सा पड़ता है, वहां से चुनाव लडेंगी। यहां बता दें कि अभी पार्टी की ओर से जन्नत जहां का उम्मीदवार के रूप में अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, पर ऐसा लगता है कि पार्टी ने जन्नत जहां को एक तरह से हरी झंडी दे दी है। आज जन्नत जहां इंदिरा कॉलोनी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंची, लेकिन कुछ ही देर यह नुक्कड़ सभा एक जनसभा में तब्दील हो गई।
पहले तो समझा जा रहा था कि जन्नत के इस कार्यक्रम में 70 से 80 लोग आएंगे, लेकिन देखते ही देखते करीब ढाई सौ महिलाएं जन्नत को सुनने के लिए मौके पर पहुंच गईं। नुक्कड सभा में जुटी महिलाओं ने इंदिरा कालोनी में जन्नत होने का एहसास करा दिया, क्योंकि सभा स्थल पर पहुंचते ही मौके पर महिलाओं में जन्नत जहां को माला पहनाने की होड़ लग गई।
इसके अलावा गुलाब फूलों की बरसात कर जन्नत जहां का स्वागत किया गया। यहां बताना जरूरी है कि जन्नत जहां वह फायर ब्रांड नेत्री है, जिन्होंने वर्ष 2011 से लेकर 2015 तक पार्षद रहते हुए तत्कालीन प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल को नाकों दम इसलिए कर दिया था, क्योंकि हल्लोमाजरा दीप कॉम्पलेक्स में विकास को लेकर तकनीकी तौर प्रशासनिक अड़चनें लगाई गई थीं।
इसके बाद तो कोई ऐसा सप्ताह नहीं होता था, जब हल्लोमाजरा दीप कॉम्प्लेक्स में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जन्नत अपने साथ पंजाब के एमएलए और एमपी को लेकर राज्यपाल शिवराज पाटिल पर दबाव बनाने के लिए राजभवन नहीं जातीं थीं। आखिरकार प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से पूरी लड़ाई लेते हुए अपने क्षेत्र के विकास को कराने में हमेशा लगी रहती थी।
जन्नत जहां में विकास कराने को लेकर जुनून को देखते हुए शहर के लोगों ने दबाव बनाने हुए जन्नत को वर्ष 2014 में सांसद का चुनाव लडने के लिए मजबूर कर दिया। यह अलग बात है कि मोदी की लहर के सामने जन्नत को बहुत ज्यादा लाभ नहीं मिला। क्योंकि तब लोकसभा चुनाव में मोदी के सामने बडे बडे नेता चुनावी मैदान में धराशायी हो गए थे।
जन्नत जहां का एक छोटा सा परिचय यह है कि वह इसी चंडीगढ़ में पली, बढ़ी और उच्च कोटि की पढाई कीं। जन्नत जहां केसी थिएटर के मालिक अशोक चौधरी की बेटी और हाफिज अनवारुल हक के पत्नी है। जन्नत जहां का नाम नैना चौधरी भी है।