जीसीजी चंडीगढ़ की 18 वर्षीय छात्रा ने 2 अक्टूबर को पार्लियामेंट में स्पीच देकर किया शहर को गौरवान्वित

0
230
होनहार बिरवान के होत चिकने पात कहावत को चरितार्थ करते हुए जीसीजी 11 की स्टूडेंट महकदीप ने देश की पार्लियामेंट में स्पीच देकर किया शहर को गौरवान्वित महज 18 साल की उम्र में महक दीप ने नेशनल स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। महक का बचपन से ही कला और संस्कृति की तरफ झुकाव तो था लेकिन , सोलो ड्रामा में कई प्रस्तुतियां से उनका प्रदर्शन दिन-ब-दिन निकलता गया और भुवनेश्वर में अमृता प्रीतम की रचना पर किया गया उनका सोलो ड्रामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को आकर्षित कर गया। महकदीप की उपलब्धियों में शामिल हैं:-
$पार्लियामेंट में स्पीच* *2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ।
$ *कला उत्सव में नेशनल भुवनेश्वर में सोलो ड्रामा में  पहला स्थान*
$ *प्रधानमंत्री की परीक्षा में चर्चा में लिया हिस्सा*
$ गणतंत्र दिवस की परेड में भी गई बुलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here