चंडीगढ़ सनसनी! एमसी चुनाव में भाजपा को पटखनी देने कांग्रेस, बसपा-अकाली, आम आदमी पार्टी में होगा चुनावी तालमेल!

0
1111

कुमार मधुकर
चंडीगढ़ 3 नवंबर 2021। सूत्रों के हवाले से शहर की राजनीति में सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली सूचना मिल रही है। इस सनसनीखेज के तहत चंडीगढ नगर निगम चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी के अलावा कई अन्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता हो सकता है। हालांकि सूत्रों से मिल रही ऐसी जानकारी हजम नहीं हो रही है। इसके बावजूद सूत्रों का दावा है कि भाजपा को एमसी चुनाव में पटखनी देने के लिए, कुछ बड़े नेता ऐसी ही योजना पर पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच समझौता कराने के लिए, इसके बाद बहुजन समाज पार्टी, अकाली दल, अविनाश सिंह की चंडीगढ की आवाज पार्टी के अलावा अन्य छोटी छोटी पार्टियों को एकजुट कराने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार संपर्क अभियान चल रहा है।

 यदि सहमति बन गई तो कुल 35 सीटों में से किस पार्टी की कितनी हिस्सेदारी होगी इस पर चर्चा होगी। यदि कांग्रेस और  आम आदमी पार्टी में सहमति नहीं बनती है तो उक्त अन्य पार्टियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए सभी कोशिशें की जायेगी, फ़िलहाल बात ऊँचे लेवल पर चल रही।

सूत्रों का दावा है कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए उक्त पार्टियों के बड़े नेताओं के बीच बात चल रही है। यदि सभी पार्टियां चंडीगढ नगर निगम चुनाव में रणनीतिक तरीके उम्मीदवार उतारते हैं, तो भाजपा को चंडीगढ़ एमसी चुनाव में रोका जा सकता है। यहां बता दें कि इस बार पहले से ही बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल के बीच चुनावी समझौता हो चुका है, जबकि इस बार भाजपा अकेली चुनाव लड रही है। पिछले एमसी चुनाव में भाजपा का अकाली दल के साथ तालमेल हुआ था। हालांकि किसी भी पार्टी के बड़े नेताओं ने सनसनीखेज सूचना की पुष्टि नहीं की है। यदि उक्त राजनीतिक पार्टियों में चुनावी तालमेल होता है, तो भाजपा को एमसी चुनाव में करारी मात मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here