चंडीगढ़ के सैकड़ों कर्मचारियों ने संयुक्त तौर पर मनाया मई दिवस, फैडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर

0
361
कुमार मधुकर 
चण्डीगढ़ 1 May 2023। फैडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर यूटी एम सी व अन्य विभागीय संगठनों के कर्मचारियों ने संयुक्त तौर पर आज दिनांक 1 मई 2023 को ब्रिज मार्किट सैक्टर 17 में मई दिवस समारोह का आयोजन किया। समागम में बिजली, पानी, बागवानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, भारतीय बाल कल्याण परिषद, इलैक्ट्रीकल, सम्पर्क सैन्टर, स्मार्ट सिटी, एम सी मनी माजरा, आवास, सिटको आदि संस्थाओं के कर्मचारियों ने भारी गिनती में हिस्सा लिया। समागम में जीवन बीमा निगम, पोस्ट एवं टेलीग्राफ, बोर्ड कॉरपोरेट महासंघ व पंजाब अधीनस्त सेवा महासंघ ;वैज्ञानिक आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। समागम में बड़ी गिनती में महिला कर्मचारियों ने भी भाग लिया। समागम की अध्यक्षता फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द ने की व मंच का संचालन फैडरेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने किया।
समागम में मई दिवस के शहीदों को श्रृधांजली देने के बाद फैड़रेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी  ने मई दिवस की महत्त्ता पर प्रकाश डालते हुए मेनीफैस्टों पेश किया। मांग पत्र में विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा निर्देशित लोक विरोधी ,मजदूर विरोधी, मजदूर व मुलाजिम विरोधी आर्थिक नीतियां रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्रा के संस्थनों का निजीकरण बन्द करने, नई पैंशन व्यवस्था खत्म कर पी एफ आर डी एक्ट रद्द  कर सभी पर पुरानी पैंशन योजना बहाल करने, सभी ठेका आउटसोर्स तथा दिहाड़ीदार कामगारों को पक्का करने तथा पक्का करने तक समान काम समान वेतन का सिद्धान्त लागू करने, 8वें वेसतन आयोग का गठन करने, कोरोना काल में रोके गये 18 महिने के डी ए का भुगतान व ऐरियर देने, अनुकम्पा आधरित नियुक्तियों में सभी प्रकार के अवरोध् व प्रतिबन्धें को समाप्त करने, ट्रेड यूनियन के प्रजातान्त्रिाक अध्किारों को सुनिश्चित करने, चण्डीगढ़ प्रशासन व नगर निगम में खाली पड़ी सीध्ी भर्ती  तथा प्रमोशन की पोस्टें शीघ्र भरने, डेलीवेज कर्मचारियों को संशोध्ति वेतनमान देकर एरियर का भुगतान करने, सम्पर्क सैन्टर, भारतीय बाल कल्याण परिषद कर्मचारियों को संशोध्ति डी सी रेट देकर एरियर का भुगतान कराने, बिजली कर्मचारियों पर दर्ज एफ आई आर खत्म करने व कारण बताओं नोटिस रद्द करने  रिटायर कर्मियचों को शीघ्र पेंशन का भुगतान करने, बेसिक व महंगाई भत्ते के अनुसार डी सी रेट तय करने , आउटसोर्स कर्मियों को विभागों के अधीन करने समेत आदि मांगों का ज्ञापन चण्डीगढ़ प्रशासन व केन्द्र सरकार को दिया जायेगा।
समागम को फैड़रेशन के वरिष्ठ उप प्रधन राजेन्द्र कटोच, उप प्रधन ध्यान सिंह, हरकेश चन्द, रेखा शर्मा, नसीब सिंह, सुरिन्द्र सिंह, एम सुब्रहमण्यम, अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, बिहारी लाल, सुखविन्दर सिंह, सोहन सिंह, गुरमीत सिंह आदि यूटी व एम सी के अलग अलग यूनियनों के पदाध्किारों के अलावा  दिनेश प्रसाद  कुलदीप सिंह,नगेन्द्र सिंह ;सीटू,  तारा सिंह व हरकेश राणा ;महासंघ,राम सदुपयोग पेंशनर यूनियन तथा पी एस एस एफ ;वैज्ञानिकद्ध के महासचिव नारायण दत्त तिवारी समेत अन्य भ्रात्री संगठनों के प्रतिनिध्यिों ने भी सम्बोधित कर शिकागों के शहीदों को श्रृन्(ांजली भेंट कर संयुक्त संघर्षो को तेज करने का प्रण लिया। अन्त में फैड़रेशन के प्रधन रघबीर चन्द ने समारोह में आये कर्मचारियों , कामगारों व भ्रात्री संगठनों का आभार जताते हुए लड़ीवार संघर्षो को सफल करने का आह्वान किया। जिनमें मई व जून में अलग अलग विभागों में धरने रैलियां करने व संयुक्त सम्मेलन करने व विभागीय स्तर पर अभियान चलाने, जुलाई अगस्त में वाहन जूलूस निकालने व विशाल ध्रने देने तािा सितम्बर 2023 में संसद मार्च किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here