20 वर्षों से चंडीगढ़ को समर्पित टन्डन को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने दिया समर्थन और शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली

0
2025

Kumar Madhukar

चंडीगढ़, गत 20 वर्षों से शहरवासियों के हमदर्द भाजपा प्रत्याशी संजय टन्डन को मिला शहर के अग्रवाल समाज का भरपूर समर्थन। रविवार को अग्रसेन भवन में बड़ी संख्या में एकत्र हो अग्रवाल समाज ने पिछले 20 वर्षों से साथ निभा रहे संजय टन्डन को समाज की ओर से पूर्ण समर्थन का वायदा किया। भारतवर्ष में अग्रवालों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष आनन्द सिंगला, महामंत्री प्रदीप बंसल, सत प्रकाश अग्रवाल, जगमोहन गर्ग, सतपाल बंसल, पूर्व मेयर अनूप गुप्ता,चंद्र गर्ग , डॉ शीनू अग्रवाल,पूजा मित्तल ने एकमत से संजय टन्डन के हक में सम्पूर्ण अग्रवाल समाज का समर्थन देने का ऐलान किया , उनका कहना था कि पिछले 20 वर्षों से संजय टंडन समाज के सभी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और सब की समस्याओं को सुनकर गंतव्य तक पहुंचाते रहे हैं हो सकता है कि उनकी कलम में ताकत न होने के चलते कुछ कार्य अभी भी लंबित हो लेकिन इस बार अग्रवाल समाज ने संजय टंडन के कलम को पूर्ण ताकत देने का निर्णय लिया है ताकि शहर वासियों के जो भी लंबित कार्य हैं वह शीघ्रता शीघ्र हमारे भाई संजय टंडन द्वारा पूरे किए जा सके।

समाज के पदाधिकारियों ने कहां कि यह फैसला बड़ा सोच-समझकर लिया गया है। चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है और भाजपा ने चंडीगढ़ निवासी हमारा प्रत्याशी कि मांग पर स्थानीय प्रत्याशी हमें दिया है उधर मनीष तिवारी का शहर में कोई आधार ही नहीं है, वो भले ही चंडीगढ़ में पैदा हुए पढ़े लिखे परंतु 25-30 वर्ष कभी आनंदपुर साहिब व कभी लुधियाना और अन्य स्थानों पर घूमते रहे। अबकी बार चंडीगढ़ से और अगली बार न जाने कहां से अपनी दावेदारी पेश करेंगे ।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने भावुक होते हुए सभी अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व समस्त कार्यकारिणी का दिल से धन्यवाद दिया व कहा कि अग्रवाल समाज के भाई बहन उनकी कलम को ताकत दे रहे हैं इसी कलाम की स्याही से शहर के सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का वायदा आज संजय टंडन समाज के साथ कर रहा है और पूरा करके दिखाएगा इस मौके पर गौ-भक्त विनोद बंसल जी, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल जी, मार्बल मार्केट के प्रधान आनन्द जी, अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान नंद किशोर गोयल ,मोहाली अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल बंसल जी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्री राम निवास गर्ग जी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here