सावधान! यह फड़ीगढ़ नहीं चंडीगढ़ है, देखें वीडियो उड़ रही धज्जियां

0
2831
Chandigarh sector 17 MC Office
तो देखें पूरी वीडियो शाम करीब छह बजे की दृश्य
चंडीगढ़ 15 नवंबर 2019 ।  नगर निगम की ओर से हाईकोर्ट के आदेश की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालत यह है कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर साफ कर दिया था कि सेक्टर-17 मार्किट से अवैध फड़ियों को तुरंत हटाएँ। इसके बाद भी चंडीगढ़ का दिल कहलाने वाली मार्किट से फड़ियों को हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है।

इस वीडियो आप साफ देख सकते हैं कि सेक्टर-17 प्लाजा में फाड़ियों की भरमार है। अब यहाँ के व्यापारी कोर्ट की अवमानना को लेकर प्रशासन के खिलाफ न्यायालय जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here