चंडीगढ़ 31 May 2020, बीजेपी शासित नगर निगम द्वारा ड्डू माजरा के पास जानवरों के जलाने के प्लांट लगाने के फैसले का विरोध करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं रामपाल शर्मा, सुभाष चावला, डीडी जिंदल, पवन शर्मा, सुरिंदर सिंह, जतिंदर भाटिया, हरफूल कल्याण, गुरचरण दास काला, जगजीत सिंह कंग, कुलदीप सिंह कझेड़ी, एचएस लक्की,संदीप भारद्वाज,मुकेश बस्सी, मोहम्मद सादिक, भजन कौर, हाफिज उनवर उल हक, जगीर सिंह,रूपिंदर रुपी,एनएस धालीवाल,दीपा दुबे,मीनाक्षी चौधरी,अनिता शर्मा व प्रेमलता ने कहा कि पहले ही वहां आसपास रहने वाले निवासी डंपिंग ग्राउंड, जेपी प्लांट की दुर्गंध ओर उससे होने वाली बीमारियों से परेशान है ऊपर से बीजेपी द्वारा जानवरों के शवदाह गृह प्लांट लगाने के फैसला वहां रहने वाले लोगो को नरक से भी बद्दतर जिंदगी में धकेलने की कोशिश है।
दूसरी ओर बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद का ये बयान के इस प्लांट में दुर्गंध नही आती है तो पलटवार करते हुए इन नेताओं ने कहा कि तो सूद अपने घर के बाहर ये प्लांट क्यों नही लगा लेते ऐसा बयान जले पे नमक छिड़कने के बराबर है। सांसद किरण खेर, पूर्व मेयर व बीजेपी के नेताओं ने डंपिंग ग्राउंड को हटाने का झूठा वायदा कर वोटें बटोर सत्ता तो हासिल कर ली अब जनता इन्हें समझ चुकी है अब सब मिलकर इनका डट कर विरोध करेंगे व इनके प्लांट लगाने के मंसूबे को सफल नही होने देंगे। डंपिंग ग्राउंड व जेपी प्लांट की दुर्गंध से ड्डूमाजरा, धनास, मलोया, सेक्टर 25, 37,38,40,41, 14,15 व 38 वेस्ट के निवासी मुख्यता बच्चे व बजुर्ग पहले ही बीमारियों से ग्रस्त है ऊपर से ऐसा प्लांट लगाना मौत के मुहँ में धकेलने वाली बात होगी। नेताओं ने आगे कहा कि बीजेपी नेता डंपिंग ग्राउंड को हटाने का पहले वादा पूरा करें। कांग्रेस इस प्लांट को लगने नही देगी अन्यथा इसके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।