चंडीगढ़ एमसी ने विकास के नाम पर क्या दिया झुंनझुना? भंग करो निगम

0
726
चंडीगढ़ 23 नवंबर 2019, कांग्रेस भवन में हुई प्रेस वार्ता में कांग्रेसी पार्षदों ने मेयर व सांसद किरण खेर को जमकर लताड़ा। नगर निगम के गिर चुके वित्तीय हालात, भ्र्ष्टाचार, झूठ, गलत नीतियों, नोसिखियापन व नाकामियों पर अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस के  पांचों पार्षदों ने जमकर लताड़ा। प्रदीप छाबड़ा ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद हमेँ नाउम्मीदी के बाद हमने सोचा कि धरातल पर जा चुके नगर निगम के वित्तीय हालात पर सांसद किरण खेर केन्द्र से फंड लाकर थोड़ा नगर निगम को पटड़ी पर लाएंगी परन्तु उन्हें चंडीगढ़ नगर निगम से कोई लेना देना नही है उनका लेना देना सिर्फ मेयर चुनाव तक रहता है।
 विपक्ष के नेता देविंदर बबला व सभी पार्षदों ने कहा कि इस तरह के हालात को देख नगर निगम को भंग कर पुनः चुनाव करा देने चाहिए और नगर निगम पर ताला लगा देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष बबला ने कहा सभी पार्षद एकजुटता से जनता की आवाज नगर निगम में उठाते है और जहां मेयर व नगर निगम में हमारी जरूरत होती है हम साथ भी देते है उसका उदाहरण उन्होंने गवर्नर के पास नगर निगम के वित्तीय संकट पर बजट लेने पर दिया। नगर निगम चाहे बिजली के बिल हो याद हॉउस टेक्स हो इनको भरने की लास्ट तारीख के एक दिन पहले भेजा जा रहा है नगर निगम के फेल होने का एक जीता जागता सबूत है ये। पार्षद गुरबख्श रावत ने कहा कि पार्षदों को मिलने वाले वार्ड फंड से काम हो नही रहे ऊपर से 1 करोड़ रुपये का बजट हर पार्षद को देने का झुनझुना दे दिया है ये जनता को गुमराह करने वाली बात है कोई पार्षद इतने बजट का काम तो कमेटियों में पास करा करवा लेता था।
पार्षद रविंदर गुजराल ने कहा कि वार्ड फंड व 1 करोड़ तो दूर हमारे वार्ड के लगभग 1 करोड़ के एस्टीमेट बने पड़े है पर अफसर जानबूझकर कर उनमें कमियां निकाल कर कामो में अड़चन डाल रहे है। शिलाफुल सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में सड़कों, सीवरेज व लाइटों के हालत बदतर हो चुके है बीजेपी की नाकामियों के कारण व बजट ना होने के कारण काम नही हो पा रहे है जनता हमसे सवाल करती है उन्हें क्या जवाब दे?
पार्षद सतीश केंथ ने नगर निगम में भ्र्ष्टाचार को उजागर करते हुए कहा पिछले तीन मेयरों के कार्यकाल में जमकर भृष्टाचार हुआ है जैसे 17 सेक्टर की पार्किंग, सफाई का ठेका व पार्किंग के ठेके से लेकर नगर निगम के इतिहास में पहली बार ओपन एयर जिम घोटाले में हुई सीबीआई के रेड हो ईन सब की इंक्वायरी होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here