सुखना लेक में रोइंग की नेशनल अकादमी खुलेगी
चंडीगढ़ 29 NOV 2019। शहर में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर इंटरनेशनल लेवल का तैयार होगा। शहर के खिलाड़ियों को प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाली स्पोर्ट्स अकादमियों में रिजर्वेशन मिलेगा। हाकी फ़ुटबाल तथा क्रिकेट की अकादमी में 80 परसेंट सीटें शहर के खिलाड़ियों के लिए रिजर्व होंगी। यही नहीं शहर के खिलाड़ियों को नेशनल तथा इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतने पर पंजाब तथा हरियाणा के बराबर कैश वार्ड मिलेगा। शुक्रवार को यूटी गेस्ट हाउस में हुई स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिए गए।
स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग संजय टंडन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में खेलों तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा सभी खेलों का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इसके साथ-साथ शहर में खुले स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सुविधाओं तथा खिलाड़ियों को पेश आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एडवाइजरी कमेटी के मेंबर्स द्वारा समय-समय पर इन कांप्लेक्स का दौरा करने का निर्णय लिया गया। स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन संजय टंडन ने कहा कि शहर में स्पोर्ट्स को प्रमोट करने के लिए शहर से जुड़े इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों की मदद भी ली जाएगी। कमेटी के मेंबर बरी॑दर सिंह रावत ने शहर में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए भी इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों की मदद लेने को कहा।
कमेटी की मीटिंग में शहर के नेशनल तथा इंटरनेशनल टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को कैश अवार्ड भी मार्च महीने से पहले देने को कहा गया। स्पोर्ट्स डायरेक्टर तेज दीप सिंह सैनी ने मीटिंग में शहर में स्पोर्ट्स के ने प्रोजेक्ट्स ,खेल विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर, सेक्टर -18 और स्पोर्ट्स -42 में स्पोर्ट्स हॉस्टल, मानव संसाधन, कोच, प्रबंधक, विभाग में पर्यवेक्षक, स्नातक नीति, छात्रवृत्ति नीति, नकद पुरस्कार, स्नूकर / बिलियर्ड्स हॉल के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सारंगपुर में 23 एकड़ जमीन में वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेक्टर 23 में इंटरनेशनल लेवल का स्केटिंग रिंक तैयार किया जाएगा। सेक्टर 7 के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में एथलेटिक्स का सिंथेटिक ट्रैक बिछाया जाएगा।
कमेटी के मेंबर संदीप सिंह संधू ने सुखना लेक में वाटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी बढ़ाने को कहा। कमेटी के सौभाग्य वर्धन ने भी शहर में खेलों को प्रमोट करने की बात कही। स्पोर्ट्स पालिसी शीघ्र शहर की पहली स्पोर्ट्स पालिसी भी शीघ्र जारी होगी। इस पालिसी में खिलाड़ियों को मिलने वाले कैश अवार्ड से लेकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं तक का जिक्र होगा। शहर की अभी तक कोई स्पोर्ट्स पालिसी नहीं है।